Advertisement Section
Header AD Image

मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर शनिवार को

Spread the love

मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर शनिवार को

शिमला, 01 सितम्बर। प्रेस क्लब ऑफ शिमला और आईजीएमसी के ह्रदय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मीडिया कर्मियों के लिए 03 सितंबर (शनिवार) को प्रेस क्लब परिसर में निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर अपरान्ह 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक लगेगा। इस जांच शिविर में आईजीएमसी के चिकित्सकों द्वारा ह्रदय संबंधी बीमारियों की जांच की जाएगी। शिविर में मीडिया कर्मियों की ईसीजी भी की जाएगी।प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने बताया कि जिन मीडिया कर्मियों व प्रेस क्लब सदस्यों ने जुलाई माह में प्रेस क्लब में आयोजित शिविर में अपने ब्लड टैस्ट करवाए हैं, वे इस शिविर में अपनी रिपोर्ट्स सहित अवश्य पहुंचें। शिविर में आईजीएमसी के ह्रदय रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि आजकल के बदलते वातावरण, खानपान में बदलाव की वजह से ह्रदय रोग तेजी से फैल रहा है। ऐसे में समय-समय पर ह्रदय की जांच कराना जरूरी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से इस शिविर में आने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यशवंत छाजटा ने शहरी सीट से टिकट को किया आवेदन<br>हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव यशवंत छाजटा शिमला शहरी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े छाजटा होलिलोज के करीबियों में शामिल है। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। हाल ही में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राज्य महासचिव बनाया गया है। पूर्व वीरभद्र सरकार में वह हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे। शांत स्वभाव के छाजटा की जनता के बीच मजबूत पकड़ है। पहाड़ी वोट के अलावा कारोबारियों और अन्य वर्गों से भी उनकी अच्छी पकड़ है। पिछले काफी समय से वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं। आवेदन करने के बाद मीडिया से बातचीत में छाजटा ने कहा कि उन्होंने आवेदन किया है। हाई कमान यदि उन्हें टिकट देता है तो वह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्यकता है।जिन्होंने शिमला शहरी सीट से आवेदन किया है। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आवेदन सभी कर सकते हैं जिसे टिकट मिलेगा सब उसके लिए काम करेंगे।<br>उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता भाजपा सरकार से तंग है। कोई भी वर्ग इनसे खुश नहीं है। कर्मचारी, किसान, बागवान, महिला किसी को भी कुछ नहीं किया। कोरोना काल में लोग सरकार की नीतियों से तंग हुए। लोगों को बरसात में भी पानी नहीं मिल रहा। जहां सरकार स्मार्ट सिटी की बात करतीं हैं हालात यह है कि सप्ताह बाद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।।
Next post पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज वीरवार को प्रदेश की चारों सीटों पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने प्रदर्शन किया
Close