यशवंत छाजटा ने शहरी सीट से टिकट को किया आवेदन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव यशवंत छाजटा शिमला शहरी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े छाजटा होलिलोज के करीबियों में शामिल है। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। हाल ही में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राज्य महासचिव बनाया गया है। पूर्व वीरभद्र सरकार में वह हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे। शांत स्वभाव के छाजटा की जनता के बीच मजबूत पकड़ है। पहाड़ी वोट के अलावा कारोबारियों और अन्य वर्गों से भी उनकी अच्छी पकड़ है। पिछले काफी समय से वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं। आवेदन करने के बाद मीडिया से बातचीत में छाजटा ने कहा कि उन्होंने आवेदन किया है। हाई कमान यदि उन्हें टिकट देता है तो वह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्यकता है।जिन्होंने शिमला शहरी सीट से आवेदन किया है। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आवेदन सभी कर सकते हैं जिसे टिकट मिलेगा सब उसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता भाजपा सरकार से तंग है। कोई भी वर्ग इनसे खुश नहीं है। कर्मचारी, किसान, बागवान, महिला किसी को भी कुछ नहीं किया। कोरोना काल में लोग सरकार की नीतियों से तंग हुए। लोगों को बरसात में भी पानी नहीं मिल रहा। जहां सरकार स्मार्ट सिटी की बात करतीं हैं हालात यह है कि सप्ताह बाद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।।