पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज वीरवार को प्रदेश की चारों सीटों पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने प्रदर्शन किया
पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज वीरवार को प्रदेश की चारों सीटों पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने प्रदर्शन किया और साथ ही आज से क्रमिक अनशन भी शुरू हो गया है। इसके अलावा आज लंच ब्रेक के दौरान सभी कर्मचारी गेट मीटिंग करेंगे। एक लंबे समय से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने चुनावों से पूर्व उनकी मांग पूरी न होने पर प्रदेश सरकार को चुनावों के दौरान खामियाजा भुगतने की चेतावनी दे दी है। एनपीएस कर्मचारी महासंघ का कहना है कि 13 अगस्त से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगातार अनशन पर बैठे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक कर्मचारियों के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने शिमला के बाद आज से से हमीरपुर कांगड़ा व मंडी में भी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को सरकार के साथ एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को निराश ही किया। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने अभी लोकसभा स्तर पर क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया है। इसके उपरांत सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं करती है तो आने वाले समय में जिला व ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के क्रमिक अनशन किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में कर्मचारी गेट मीटिंग आयोजि