Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प,घोषणा पत्र लाने से पहले 10 गारंटी लेकर आपके पास

Spread the love

कांग्रेस ने हिमाचल में एक नई परंपरा शुरु करने का निर्णय लिया है और हम अपना घोषणा पत्र लाने से पहले 10 गारंटी लेकर आपके पास आ रहे हैं।हिमाचल का सर्वेक्षण करने के बाद तय किया है कि कुछ विषयों पर हम अपने मतदाताओं को चुनावी वायदों की गारंटी दें। वैसे तो कांग्रेस का इतिहास रहा है कि हम अपने चुनावी वायदों को ‘चुनावी जुमला’ कहकर भुला नहीं देते, हम उन्हें पूरा करते हैं।लेकिन इस बार परिस्थितियां दूसरी हैं। एक ओर आपके सामने भारतीय जनता पार्टी है जिसने अपने अधिकांश चुनावी वायदों को सत्ता में आने के बाद भुला दिया है। चाहे वह केंद्र की भाजपा सरकार हो या राज्य की, दोनों ने चुनावी वायदे पूरे नहीं किए हैं।दूसरी ओर कांग्रेस के पास दो ठोस और ताज़ा उदाहरण है जिससे पता चलता है कि हम चुनावी वायदों को हर हाल में पूरा करते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों से वायदा किया था कि हम सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कर्ज़ माफ़ करेंगे और सरकार बनने के दो घंटों के भीतर ही सभी किसानों के कर्ज माफ़ कर दिए गए। हमने किसानों से कहा कि हम धान के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपए देंगे तो केंद्र सरकार के अड़ंगों के बावजूद वहां लगातार किसानों को धान के 2500 रुपए मिल रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ने से लेकर दलहन-तिलहन तक बहुत सारी फसलों पर इनपुट सब्सिडी के माध्यम से समर्थन मूल्य के अलावा प्रति एकड़ 9,000 रुपए की राशि दी जा रही है।

राजस्थान सरकार भी अपना हर वादा समयबद्ध ढंग से पूरा कर रही है। दोनों ही राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला किया है। हम जो गारंटी आपको दे रहे हैं, वो सरकार बनने के तुरंत बाद लागू होनी शुरू हो जाएंगी। चाहे वो पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात हो या फिर 5 लाख रोज़गार देने की चाहे वह बागवानों की बात हो या हर महीने महिलाओं की आय की ।कांग्रेस ने राज्य की स्थापना के बाद से हिमाचल के लिए जो कार्य किए हैं वे आपके सामने हैं। हम एक नया हिमाचल गढ़ने के सपनों के साथ आपके बीच आ रहे हैं। बस आपको अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस पार्टी को देना है और हम आपके सपनों को साकार करेंगे।हिमाचल का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प

7 पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल, सिर्फ़ 10 दिनों में होगा ये कमाल

5 लाख रोजगार पाएगा नौजवान, पेंशन की गारंटी रखेगी बुजुगों का ध्यान

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की सुनिश्चित आय

महंगाई की परेशानी कम होगी, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाज़ार की परेशानी हम दूर करेंगे

680 करोड़ रु का युवा स्टार्ट-अप फंड, 0% ब्याज पर लोन

हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा, हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल

अस्पताल वाली गाड़ी आएगी हर गांव, जांच-दवा व इलाज जनता पाएगी, मुफ़्त गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे

दो रुपए किलो में गोचर खरीदेंगे, जैविक खेती में अव्वल बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत को विश्व गुरु बनाने तथा समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 कारगर साबित होगी।
Next post यशवंत छाजटा ने शहरी सीट से टिकट को किया आवेदन<br>हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव यशवंत छाजटा शिमला शहरी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े छाजटा होलिलोज के करीबियों में शामिल है। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। हाल ही में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राज्य महासचिव बनाया गया है। पूर्व वीरभद्र सरकार में वह हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे। शांत स्वभाव के छाजटा की जनता के बीच मजबूत पकड़ है। पहाड़ी वोट के अलावा कारोबारियों और अन्य वर्गों से भी उनकी अच्छी पकड़ है। पिछले काफी समय से वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं। आवेदन करने के बाद मीडिया से बातचीत में छाजटा ने कहा कि उन्होंने आवेदन किया है। हाई कमान यदि उन्हें टिकट देता है तो वह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्यकता है।जिन्होंने शिमला शहरी सीट से आवेदन किया है। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आवेदन सभी कर सकते हैं जिसे टिकट मिलेगा सब उसके लिए काम करेंगे।<br>उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता भाजपा सरकार से तंग है। कोई भी वर्ग इनसे खुश नहीं है। कर्मचारी, किसान, बागवान, महिला किसी को भी कुछ नहीं किया। कोरोना काल में लोग सरकार की नीतियों से तंग हुए। लोगों को बरसात में भी पानी नहीं मिल रहा। जहां सरकार स्मार्ट सिटी की बात करतीं हैं हालात यह है कि सप्ताह बाद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।।
Close