ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में प्रशासनिक फेरबदल
शिमला। विमल शर्मा ……हिमाचल मैं ठाकुर सुखविंदर सिंह सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियोंका ट्रांसफर और 5 को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। चेयरमैन कम एमडी रोपवे रेपिड ट्रांसपोर्ट संजय गुप्ता को राज्य बिजली बोर्ड का चेयरमैन लगाया है। वे एमडी रोपवे रेपिड ट्रांसपोर्ट का एडिशनल चार्ज भी देखेंगे। वहीं संजय गुप्ता से चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एडिशनल चार्ज वापस लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा को दिया गया है। प्रधान सचिव कार्मिक और वन डॉ. अमनदीप गर्ग को नई दिल्ली में सरकार का विनियामक सुधार सलाहकार नियुक्त किया गया है। गर्ग को कार्मिक और वन विभाग के अलावा लोकनिर्माण विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है। प्रधान सचिव देवेश कुमार को कर एवं आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रदेश सरकार ने अस्वस्थता के चलते छुट्टी पर चल रहे सचिव डॉ. अभिषेक जैन के विभागों का अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। प्रधान सचिव आरडी नजीम को गृह और विजिलेंस, सचिव प्रियतु मंडल को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, श्रम एवं रोजगार और आईटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रेसकॉन को सचिवालय प्रशासन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और संसदीय कार्यों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डिवीजनल कमिश्नर शिमला संदीप कदम को सेक्रेटरी आयुष लगाया है। डिवीजनल कमिश्नर शिमला का वह एडिशनल चार्ज देखते रहेंगे। सेक्रेटरी कम सीईओ हिमुडा डॉ. आरके पुरथी को रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी लगाया है। चेयरमैन राज्य चयन आयोग का एडिशनल चार्ज भी आरके पुरथी ही देखते रहेंगे। चयन आयोग हमीरपुर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर का काम भी पुरथी ही देखेंगे। स्पेशल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन संदीप कुमार को सेक्रेटरी कम सीईओ हिमुडा लगाया है। वह डायरेक्ट स्पोर्ट्स का एडिशनल चार्ज भी देखते रहेंगे। सेटलमेंट ऑफिसर शिमला दोरजे छेरिंग नेगी को डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट लगाया गया है। सेटलमेंट ऑफिसर शिमला का एडिशनल चार्ज भी उन्हीं के पास रहेगा। डायरेक्टर आयुष निपुण जिंदल को डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ डिजीटल टेक्नोलॉजी एंडल गवर्नेंस तथा एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन का एडिशनल चार्ज दिया गया है