Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के लिए सरकार तैयार

Spread the love

शिमला। विमल शर्मा …….. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा के बजट सत्र में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हर जवाब देने के लिए तैयार ……………………….हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी बुधवार  से शुरू होने जा रहा है। इसी के चलते आज मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक  हुई। बैठक में विपक्ष के हमलों का कड़ाई से जवाब देने को लेकर रणनीति बनी है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अनुपस्थिति में उनके  विभागो के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तीन मंत्रियों को अधिकृत किया गया है जिसमें हर्षवर्धन चौहान मंत्री रोहित ठाकुर और मंत्री राजेश धर्मानी को शामिल किया गया है मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सरकार विधानसभा में विपक्ष के हर सवाल देने के लिए तैयार बैठे हैं और वह प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भरता की और अग्रसर हिमाचल के लिए जो उन्होंने रोड मैप तैयार किया है उसका भी वह उल्लेख करेंगे ठाकुर सुखविंदर सिंह ने साफ किया है कि विपक्ष सदन में नारेबाजी औरवॉक आउट की मंशा से ना आए विपक्ष बैठक में जाने से पहले सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार विपक्ष का हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्ष को हिदायत दी है कि वे सदन में नारेबाजी और वॉक आउट की मंशा से ना आए। उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मुद्दे उठाएगा, सरकार उसका माकूल जवाब देगी। उनकी सरकार बजट सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है।  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने राज्यसभा की सांसद सीट पर उम्मीदवार का फैसला कांग्रेस  हाई कमान कमेटी पर ही छोड़ा हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर सीएम ने कहा कि इसका चयन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ही करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाती हैं, तो बहुत अच्छा होगा। उनका घर भी शिमला में ही है। उन्होंने पूरा फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर ही छोड़ा है। जैसे ही राष्ट्रीय कांग्रेस से कोई जानकारी मिलेगी, तो वह उसके मुताबिक काम करेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है और कांग्रेस अपने उम्मीदवार को राज्यसभा सांसद बनाकर भेजेगी। नामांकन को दो दिन शेष बचे जाहिर है विपक्ष बेरोजगारी, गारंटियों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने के मूड में है। नेता प्रतिपक्ष लगातार सरकार पर बयानबाजी करते रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज की मीटिंग में उससे निपटने के लिए भी आज रणनीति बनी है। इसके अलावा राज्यसभा के लिए नामांकन को दो दिन शेष बचे हैं। मगर, हिमाचल से राज्यसभा कौन जाएगा। कांग्रेस हाईकमान अब तक यह फाइनल नहीं कर पाया। कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में इसे ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में प्रशासनिक फेरबदल
Next post हिमाचल कांग्रेस में चार लोकसभा सीटों पर 35 आवेदन
Close