आइजीएमसी में टीएनके इंजेक्शन का स्टॉक खत्म
प्रदेशभर से इलाज के लिए आए मरीज परेशान
शिमला। प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में इलाज के लिए आए मरीज परेशान हो रहे है। आपात स्थिति में हार्ट के मरीजों को दिए जाने वाला टीएनके इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है।
आईजीएमसी में रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन अस्पताल में इन दिनों हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को आपात स्थिति में लगने वाला इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है। अस्पताल में मिलने वालेे इस इंजेक्शन के उपलब्ध न हो पाने के कारण चिकित्सक भी मरीजों को यहां से रेफर कर रहे है। चूंकि अस्पताल प्रबंधन को भी इस इंजेक्शन के खत्म होने की जानकारी है, लेकिन इंजेक्शन मुहैया न करवा पाने के कारण प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए है। बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 60 है। चूंकि अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को हर संभव मदद करता है, लेकिन पिछले कई दिनों से अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध न करवाने के कारण अब प्रबंधन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।