मानसून सत्र: जेओए के 235 पदों पर होगी भर्ती, 100 लाइब्रेरियन के पद भी भरे जाएंगे
- हिमाचल में 1785 प्राइमरी स्कूलों में 10 या 10 से कम छात्र
शिमला, विमल शर्मा।
हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में 1785 प्राइमरी स्कूलों में 10 या 10 से कम छात्र इस समय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह बात सदन में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के सवाल के लिखित जवाब में दिए। उन्होंने सदन में बताया कि शिमला जिला में सबसे ज्यादा 411 ऐसे स्कूल हैं जिनमें छात्रों की संख्या कम है। गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के कांगड़ा स्थित एकमात्र प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों की संख्या स्वीकृत पदों से अधिक है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के 19 अध्यापकों को वेतन किसी दूसरे विद्यालय से मिल रहा है, जबकि वे किसी अन्य विद्यालय में कार्यरत हैं।