अनोखा मामला सामने आया,पुलिस को देख युवती ने निगल लिया चिट्टा…
शिमला जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पुलिस को देखकर चिट्टे से भरा पॉलीथीन ही निगल लिया, जिसे डाॅक्टर ने एंडोस्कोपी करवाकर बाहर निकाला। यह मामला ढली टनल के पास सामने आया है। पुलिस की टीम जब यहां पर गश्त पर थी तो संजौली की तरफ से एक कार (एचपी 64ए-7756) आई। पुलिस ने उसे चैकिंग के लिए रोक दिया। कार में एक युवती व 4 युवक बैठे थे। जैसे ही युवती ने पुलिस को देखा तो उसने पानी की बोतल ली और जेब से चिट्टे का पॉलीथीन निकाला और पानी के साथ निगल लिया।