चौपाल की बेटी बनी मिस हिमाचल, क्षेत्र में खुशी की लहर….
चौपाल मडावग की रहने वाली शेफाली रापटा ने अपना नाम रखा WFF मिस हिमाचल खिताब / St. Bedes कॉलेज शिमला की शेफाली रपटा ने 13 अगस्त को हमीरपुर जिले में WFF (वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। वह 19 साल की है और मूल रूप से चौपाल के मडावग की रहने वाली है और उसने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी चेल्सी, शिमला से पूरी की है। उनके पिता कुलभूषण राप्ता एक शिक्षक हैं और माता विनोद राप्ता एक गृहिणी हैं इस कार्यक्रम में लगभग 15 लड़कियों ने भाग लिया और उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। डब्ल्यूएफएफ हिमाचल प्रदेश के युवाओं को फिटनेस जगत में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।