Advertisement Section
Header AD Image

युवती ने शादी का झांसा देकर लूट लिया युवक, ठग लिए 22.80 लाख रुपए…..

Spread the love

मंडी: शादी का झांसा देकर युवती ने एक युवक से 22. 80 लाख रुपए लूट लिए, इस तरह का शायद यह पहला ही मामला सामने आया है। मामला हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर से सामने आया है। अब युवक को ना तो दुल्हन मिली और ना ही उसके पैसे। न्याय के लिए युवक अब पुलिस के द्वार पहुंच गया है। धर्मपुर क्षेत्र के एक युवक को शादी का झांसा देकर उसके साथ 22. 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोपियों के खिलाफ थाना धर्मपुर में मामला दर्ज करवाकर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता बबलू राम (38) पुत्र लाला राम निवासी बनाल तहसील धर्मपुर जिला मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवंबर 2021 को मकसूद खान उर्फ किकू पुत्र कश्मीर खान गांव भडयार तहसील धर्मपुर ने शिकायतकर्ता की शादी शिमला की एक लड़की से करवाने की बात कही थी। इसके बाद उसने लड़की प्रिया से मोबाइल पर बात भी करवाई। दोनों में कई बार लंबी बात हुई।लड़की का पता पूछने पर उसने अपने पिता का नाम प्यारे लाल पुत्र चुनी लाल गांव झटवाडी डाक कलोटी तह चिड़गांव जिला शिमला बताया। एक दिन लड़की ने शिकायतकर्ता से कहा कि मेरे पापा मेरी शादी आपसे करवा देंगे, लेकिन उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है। इस पर शिकायतकर्ता ने 6 दिसंबर 2021 को लड़की के पिता के बैंक खाते में चार लाख रुपये डाल दिए। उसके बाद फिर से जनवरी 2022 को उनसे खाते में तीन लाख रुपये डाल दिए। बाद में प्यारे लाल और उसका लड़का जगदीश 20 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता के घर बनाल में आए और शादी के नाम पर उससे छह खाली चेक लेकर यह कहकर गए कि जल्दी आपकी शादी करवा देंगे। 23 फरवरी को उसके खाते से उन्होंने पांच लाख रुपये निकाल लए। बाद में 24 फरवरी 2022 को डेढ लाख रुपये निकाले। इसके बांद 28 फरवरी 2022 को साढ़े तीन लाख निकाले। फिर बाद में प्रिया ने शिकायतकर्ता से 80,000 रुपये मांगे तो वह भी दिए। इसके बाद 17 मार्च को प्यारे लाल ने पांच लाख की डिमांड की और इसने 22 मार्च को यह भी दे दिए। शादी का झांसा देकर लगभग 22,80,000 की राशि शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खाते में डाल दी। शिकायत कर्ता ने कहा कि बाद में जब उसने अपने पैसे इनसे वापस लेने की बात कही तो इन्होंने इसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जो करना है वो कर लो। बबलू ने कहा कि वह बहुत परेशान है और उसे न्याय दिलाया जाए। इधर डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने कहा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शर्मसार हुई मां की ममता: कलयुगी मां ने खेतों में फेंक दी नवजात बच्ची; तन पर नहीं थे कपड़े……………
Next post जूस में नशीला पदार्थ पिला कर महिला से कर डाली हैवानियत,दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज …..
Close