शर्मसार हुई मां की ममता: कलयुगी मां ने खेतों में फेंक दी नवजात बच्ची; तन पर नहीं थे कपड़े……………
फतेहपुर हलके के तहत पंचायत रियाली के गांव बेला लुधियाडच में वीरवार को मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का फतेहपुर हलके में उल्लघंन होना आम जनमानस को आहत कर गया है। फतेहपुर पुलिस द्वारा नवजात बच्ची का बडूखर सामुदायिक अस्पताल में चैकअप किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार गांव के व्यक्ति को जब नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने आगे जाकर खेतों में देखा तो एक नवजात बच्ची नग्न अवस्था में कड़ी धूप में रो रही थी। उक्त व्यक्ति ने इस बाबत पंचायत प्रधान को सूचित किया। प्रधान ने तुरंत पुलिस को खेतों में नवजात बच्ची मिलने की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बडूखर अस्पताल में दाखिल करवाया। नवजात बच्ची किसकी है पुलिस द्वारा इसकी विशेष जांच किया जाना अभी बाकी है।