नूरपुर में दिन दिहाड़े डबल मर्डर, देख कर हर कोई सन…..
बिना किसी वजह युवक ने दराट से कर दी बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या
पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ते गांव कोपड़ा में बुजुर्ग दंपति की दिन दहाड़े दराट से बेरहमी से हुई निर्मम हत्या से हर कोई सन्न है। बुजुर्ग दंपति अपने घर के साथ ही खेतों में घास काट रहे थे कि दोपहर के बाद आरोपी युवक ने दराट से उन पर हमला कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। इस हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगों का मानना है कि नूरपुर क्षेत्र में ऐसी वारदात शायद पहली बार हुई है, जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है। गांव के लोगों का मानना है कि इस बुजुर्ग दंपति का किसी से कोई विवाद नहीं था और बिना किसी वजह से हुई यह दोहरी हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है और हर कोई हैरान है।मृतक दंपति के तीन बेटे, जो कि नौकरी करते हैं और घर से बाहर थे, जबकि एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस अभागी दंपति पर सोमवार की दोपहर भारी पड़ी, जिस समय आरोपी ने अचानक दराट से वार करके उनकी निर्मम हत्या कर दी। इस बारे गहनता से जांच में जुटी है कि हत्या के क्या कारण रहे हैं। इस मामले में पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने भी गहनता से जांच की और हत्या के साक्ष्य जुटाए और मौके से सैंपल भी लिए। एसपी नूरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल की गहनता से छानबीन की और हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण किया और हत्या के क्या कारण रहे, इस बारे भी हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या के बाद गांव व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद रहे और हर कोई इस निर्मम हत्या से गमगीन था। पुलिस इस हत्या के हर मामले की गहनता से जांच में जुटी है