चौपाल-देहा सड़क पर पलटी Scorpio गाड़ी, तीन घायल….
शिमला:- मंगलवार सुबह चौपाल देहा मार्ग पर रिऊणी के साथ एक Scorpio गाड़ी नं० HP63A 4222 बीच सड़क में पलट गई. गाड़ी में 3/4 लोग सवार थे। जो PGI चंडीगढ़ से नेरूवा बिजमल के लिए वापिस आ रहें थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. गाड़ी में PGI से वापिस लाया जा रहा बीमार व्यक्ति भी मौजूद था जिसको सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है.गाड़ी नेरवा के बिजमल निवासी पवन चौहान की बतलाई जा रही है. हादसे में किसी को भी ज्यादा चोटे नहीं आई है. गाड़ी को लोगों की मदद वह पिंकअप की सहायता से टोचन करके सड़क के किनारे पर कर दिया गया है. करीब एक घंटे तक सड़क बंद रहने के बाद सयातायात के लिए खोल दी गई है.