ऑनलाइन के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी, बैंक खाते से उड़ाए पांच लाख……
सोलन…पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत ऑनलाइन के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने ऑनलाइन के माध्यम से एक दो नहीं पूरे पांच लाख रुपए का गबन को अंजाम दिया। पीडि़त एक पेंशनर है। शातिरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए न केवल पेंशनर के बैंक खाते से छेड़छाड़ की गई, बल्कि एफडी के विपरीत ऋण स्वीकृत करवाने में भी कामयाब रहे। अगर समय रहते पेंशनर अरूण गुप्ता सजग नहीं होते तो इस बात के ऊपर से पर्दा नहीं उठता और शातिर उन्हें अब तक खाली कर चुके होते। बहरहाल इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।अरुण गुप्ता निवासी सेरी, गलानग, सोलन ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसे इसके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर फर्जी फोन आया। फोन पर इसे बताया गया कि इसका लाइफ सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका है और उसे नए नियम के आधार पर ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट देने को कहा गया। फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मांगी गई सूचना इसने बताई गई एप पर भेज दी। इसके बाद इसके मोबाइल पर एसबीआई से मैसेज आया कि एसबीआई में इसका अकाउंट मोबाइल नंबर 7003485100 से पंजीकृत हो गया है। एसबीआई का मैसेज आने पर इसे संदेह हुआ।संदेह हेाने पर इसने सबंधित बैंक में पहुंच कर जांच पड़ताल की तो इसे मालूम हुआ कि इसके खाते से तीन लाख रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए है, जोकि एचडीएफसी बैंक में मिथुन के खाते में जमा हो गए हैं। यही नहीं इसके द्वारा एसबीआई में दस लाख रुपए की करवाई गई एफडी के ऊपर भी शातिरों ने नौ लाख रुपए का लोन स्वीकृत करवा लिया, जिसका इसे संज्ञान तक नहीं था। एफडी के विपरीत स्वीकृत करवाए गए ऋण में से भी दो लाख रुपए निकाले जा चुके थे। शिकायतकर्ता अरूण गुप्ता ने बताया कि इसके अकाउंट और एफडी के साथ छेड़छाड कर कुल पांच लाख रुपए की ठगी ऑनलाइन के माध्यम से की गई है। इस बारे में पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में भरतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत मामला पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।