शिमला के मिडिल बाजार में सिलेंडर बलास्ट ,11 घायल 1 की मौत……
राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हिमाचली रसोई नाम के रेस्टोरेंट में मंगलवार रात को एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट सिलेंडर या कंप्रेसर फटने से होने की आशंका जताई जा रही है। इस ब्लास्ट में करीब 11 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है। वहीं, ब्लास्ट की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें आ गई है। इस दुर्घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मंगलवार शाम को करीब 7:15 मिनट पर मिडल बाजार के एक रेस्टोंरेंट हिमाचली रसोई में ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज करीब दो किलोमीटर तक पहुंच गई थी। धमाके के बाद रेस्टोरेंट व साथ लगती दुकानों में आग भडक़ गई है। राहत की बात यह थी कि फायर नियंत्रण स्टेशन का कार्यालय भी समीप था। ऐसे में तुरंत फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। हालांकि फिर करीब आधा दर्जन के करीब दुकानें इसकी चपेट में आ गई है।अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो फिर आसपास लगती दुकानों में यह आग फैल सकती थी। आग की घटना के दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व फायर विभाग की टीमों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने भी मौके का जायजा लिया। इसके अलावा नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने आईजीएमसी में घायलों से मुलाकात की। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि मिडल बाजार की दुकान में हुआ विस्फोट गैस सिलेंडर या कंप्रेसर का हो सकता है। इसकी जांच के लिए फोरेंसिक के विशेषज्ञ समेत एक टीम बनाई है। इसकी रिपोर्ट पर ही असल वजह सामने आएगी