मरम्मत कार्य के चलते बंद थी हिमाचल रसोई, हो गया गैस रिसाव से बड़ा धमाका, दहला गया शिमला, पुलिस ने जांच के लिए किया SIT का गठन…..

Spread the love

शिमला:- राजधानी के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम को हुए ब्लास्ट ने शिमला को दहला दिया. धमाके से एक करोबारी की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए. धमाके के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी लेकिन अब साफ हो गया है की धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ. जिस वक़्त धमाका हुआ उस वक्त हिमाचल रसोई ढाबे में मरम्मत कार्य चला हुआ था. हादसे के वक़्त अंदर 6 लोग थे जो घायल हैं. जबकि बाहर से गुजर रहे करोबारी अविनाश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई. इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.भीड़ भाड़ वाले इलाके में मौजूद हिमाचल रसोई में इतनी लापरवाही कैसे बरती गई इसकी जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया है. पुलिस ने धरा 336, 337, 304A IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ये भी जांच हो रही है की धमाके से इमारतों को कितना नुकसान हुआ है. एसपी शिमला संजीव गाँधी ने बताया की 8 घायलों को छुट्टी मिल गई है. मामले में जांच के बाद जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ़ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑनलाइन के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी, बैंक खाते से उड़ाए पांच लाख……
Next post मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन आयोजित ….
Close