हिमाचल में डीजल हुआ तीन रुपये मेहंगा, सुक्खू सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया डीजल पर वेट…..
हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। शुक्रवार आधी रात से प्रदेश में डीजल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी लागू रहेगी। शुक्रवार आधी रात से प्रदेश में डीजल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी लागू रहेगी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को प्रति लीटर 7.40 से बढ़ाकर 10.40 रुपये कर दिया है। सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में मालभाड़ा बढ़ने के भी आसार बन गए हैं। बस और ट्रकों का भाड़ा बढ़ने से महंगाई बढ़ने के भी आसार हैं।