आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए स्कूल प्रवक्ता संघ का आभार जताया……
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाल ही में हुई भारी बारिश से उत्पन्न आपदा से पीड़ितों की सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के निर्णय का स्वागत किया है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का यह निर्णय सराहनीय है और यह समाज के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस संकट के समय में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा दिखाई गई यह एकता और सहानुभूति आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी।