Advertisement Section
Header AD Image

Manali- मनाली से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस शुरू, मात्र 500 रुपये किराया…….

Spread the love

रोहतांग दर्रा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के आरंभ होने से सैलानियों को परमिट लेने की जरूरत नहीं रहेगी। मनाली आने वाले पर्यटक बर्फ को देखने के लिए रोहतांग जाते हैं।

सैर-सपाटे के लिए मनाली पहुंच रहे हजारों सैलानियों के लिए राहत की खबर है। एचआरटीसी ने मनाली से रोहतांग दर्रा जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवाओं को शुरू कर दिया है। निगम एनजीटी के आदेश पर इन बसों को चला रहा है। सोमवार को मनाली से छह बसें रोहतांग दर्रा के लिए रवाना हुईं। पर्यटक मात्र 500 रुपये में रोहतांग की बफीर्ली वादियों को निहार सकेंगे।

राहत की बात यह है कि निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा आरंभ होने से सैलानियों को अब परमिट की चिंता नहीं रहेगी। साथ ही उन्हें टैक्सियों के लिए भी हजारों रुपये नहीं देने पड़ेंगे। पर्यटक अब आसानी से मनाली बस अड्डे में जाकर अपनी सीट को बुक करवा 13,050 फुट ऊंचे रमणीक स्थल रोहतांग जा सकेंगे। निगम की यह बसें मनाली से सुबह 7:30 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक रवाना होती हैं। प्रथम चरण में निगम से छह बसों का संचालन शुरू किया है।

परमिट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
रोहतांग दर्रा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के आरंभ होने से सैलानियों को परमिट लेने की जरूरत नहीं रहेगी। मनाली आने वाले पर्यटक बर्फ को देखने के लिए रोहतांग जाते हैं। 51 किलोमीटर लंबे इस रूट के लिए एनजीटी के आदेश पर सबसे पहले छोटे वाहनों के लिए परमिट लेना जरूरी है। ऑनलाइन सुविधा के कारण यह परमिट लेना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है। वहीं, अगर परमिट वाली टैक्सी से रोहतांग जाना होगा तो हजारों रुपये किराया देना होगा। वहीं, एनजीटी के आदेश पर एक दिन में मात्र 1200 वाहन ही रोहतांग जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Today Horoscope 20 June 2023/ आज का राशिफल 20 जून 2023:–आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, बजरंबली दूर करेंगे सारे कष्ट, जीवन बनेगा खुशहाल………
Next post Hamirpur News :-48 घंटे में हमीरपुर पुलिस ने दबोचा बड़सर हत्या मामले का आरोपी…..
Close