Advertisement Section
Header AD Image

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरी दिल्ली की उड़ान

Spread the love

शिमला। हिमाचल सरकार में बोर्ड एवं निगमों में होने वाली ताजपोशियों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब दिल्ली दरबार में हाईकमान के साथ मंथन करेंगे। हालांकि अभी तक एचपीटीडीसीए टूरिज्म डेवेल्पमेंट बोर्ड और एचपीएसआईडीसी में उपाध्यक्षों की नियुक्त्यिां हो चुकी हैंए लेकिन अभी भी 14 से अधिक बोर्ड एवं निगमों में ताजपोशी होना बाकी है। इसे देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी हाईकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार से दिल्ली दौरे पर हैं। वे दो दिनों तक दिल्ली रहेंगे और 24 जनवरी को सायं पांच बजे हमीरपुर पहुंचेंगे। इस बार पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी हमीरपुर में ही है, जहां पर सीएम इसकी अध्यक्षता करेंगे। सीएम 25 जनवरी को शिमला पहुंचेंगे और 26 जनवरी को शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मौजूद रहेंगे। प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया और पीएम से भी मिलने का है प्रोग्राम सीएम दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। सुक्खू की सीएम बनने के बाद पीएम और राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात है। इस दौरान सीएम हिमाचल के कई मुद्दों पर पीएम से चर्चा कर सकते हैं और उनसे हिमाचल के लिए सहयोग का आग्रह भी कर सकते हैं। द्वारका भी जाएंगे सीएम सुक्खू बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे पहले द्वारका जाएंगे। द्वारका में हिमाचल सदन बनाया जाना प्रस्तावित है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारका में जाकर हिमाचल सदन के लिए साइट का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीआरपीएफ के 1458 पद भरे जाएंगे
Next post सेब उत्पादकों की मांगों पर होगा मंथन कर रहे सरकार का इंतजार
Close