Advertisement Section
Header AD Image

सीआरपीएफ के 1458 पद भरे जाएंगे

Spread the love

शिमला। वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सीआरपीएफ में 1458 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए हिमाचल के युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। यह पद सीआरपीएफ में एएसआई (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के रूप मंे भरे जाएंगे। इसमें हेड कांस्टेबल के 1,315 पदों पर और एएसआई स्टेनो के 143 पदों पर भर्ती होगी। महिला और पुरुष कर सकेंगे आवेदन इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में दी जाएगी। इसके अलावा आवेदनकर्ता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और यूनिवर्सिटी से जमा दो या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक युवा ऐसे करें आवेदन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए युवाओं को सीआरपीएफ अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ की वेबसाइट http://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 फरवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए 15 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 22.28 फरवरी के बीच होना प्रस्तावित है। हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और नाहन में परीक्षा केंद्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post
Next post मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरी दिल्ली की उड़ान
Close