नशे में धुत पर्यटक ने शिमला पुलिस के एएसआई को जड़ा थप्पड़, हंगामा भी किया, मशोबरा में एक टैक्सी को टक्कर मार कर हुआ था फरार
शिमला। राजधानी संजौली में ढली टनल के पास एक पर्यटक ने पुलिस के एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। यह पर्यटक नशे में था। इसके बाद जब पुलिस कर्मी उसे थाने ले जाने लगे तो वह सड़क पर लेट गया। काफी मशक्कत के बाद उसे उठाया। इस मामले के चलते टनल के पास काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ।
बताया जा रहा है कि गत शाम पानीपत निवासी अतुल मल्होत्रा ने शराब के नशे में धुत्त हो कर मशोबरा में एक टैक्सी को टक्कर मारी। वहां से वह फरार हो गया। इसके बाद ढली थाना पुलिस ने उसे टनल के पास पकड़ा। पुलिस ने जब अतुल को पकड़ा तो वह पुलिसवालों से उलझ गया, हाथापाई भी की। इतना ही नहीं टनल के अंदर हंगामा करता रहा और सड़क पर लेट गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक को काबू किया और थाना ढली में ले जाकर मेडिकल के लिए भेजा। पर्य़टक के इस हंगामे के चलते ढली टनल और संजौली मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक वाहनों खड़े रहें। पुलिस ने पर्यटक चालान काटा है और उसे छोड़ दिया।