शिमला। राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी देख कर जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं रिज सहित माल रोड पर पर्यटक नाचते गाते दिखे। इसके साथ ही मंडी जिला में ओले गिरने का समाचार है। जबकि कुल्लू सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि हिमाचल में में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार और रविवार के लिए प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की अलर्ट भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि मैदानी क्षेत्रों में सैलानियों का पहाड़ों पर बर्फबारी का पता चला वैसे ही उन्होंने पहाड़ों की रानी शिमला की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।इसी बीच शिमला घूमने आए सैलानियों का कहना है कि इस तरह का नजारा आज से पहले कभी नहीं देखा है। बर्फबारी में बहुत खूब आनंद ले रहे हैं। बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे चहक उठे हैं।