Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचलः राज्य बिजली बोर्ड में अब भरे जाएंगे चालकों के 100 पद

Spread the love

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य बिजली बोर्ड में अब चालकों के 50 नहीं बल्कि 100 पद भरे जाएंगे। पहले बोर्ड की ओर से चालकों के 50 पद भरे जाने थे लेकिन अब उनकी संख्या को दोगुना कर दिया गया है। खास बात यह है कि 25 नवंबर 2021 तक पुराने विज्ञापन के आधार पर मांगे गए आवेदनों से ही इन सौ चालकों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन नहीं मांगे जाएंगे।सामान्य वर्ग (अनारक्षित) -32सामान्य वर्ग (स्वतंत्रता सेनानी आश्रित) – 1सामान्य (पूर्व सैनिक) – 9सामान्य (खेल) – 3आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (अनारक्षित)- 10अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) – 13अन्य पिछड़ा वर्ग (अंतोदय/गरीबी रेखा से नीचे)- 3अन्य पिछड़ा वर्ग (पूर्व सैनिक)- 2अनुसूचित जाति (अनारक्षित)- 15अनुसूचित जाति (अंतोदय/गरीबी रेखा के नीचे) – 3अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानी आश्रित)- एकअनुसूचित जाति (पूर्व सैनिक) -3अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित)- 3अनुसूचित जनजाति (अंतोदय/गरीबी रेखा से नीचे – एकअनुसूचित जनजाति (पूर्व सैनिक) श्रेणी – एकशैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व चयन प्रक्रियाहिमाचल प्रदेश से ही दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे साथ ही आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। चालक के पदों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा सहित ड्राइविंग टेस्ट और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों के साक्षात्कार नहीं होंगे। दस्तावेजों के मूल्यांकन के आधार पर इन्हें अंक दिए जाएंगे। हैवी और लाइट गाड़ियों को चलाने का अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री ने सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा बढ़ाने के लिए चम्बा जिले की सराहना की
Next post नशे में धुत पर्यटक ने शिमला पुलिस के एएसआई को जड़ा थप्पड़, हंगामा भी किया, मशोबरा में एक टैक्सी को टक्कर मार कर हुआ था फरार
Close