हिमाचल में फरवरी से कोरोना संक्रमण में आएगी कमी

राजीव सैजल बोले: जनवरी अंत तक पीक पर पहुंचेगा कोरोना, 50 हजार हो सकती है मरीजों की संख्या
शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने भी हिमाचल में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों और उससे होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त की और कहा यह एक चिंता का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण दर और मृत्यु दर में अगर कमी नहीं आती है तो कोरोना बंदिशें बढ़ाई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में अभी कोरोना के और बढ़ने के आसार हैं। सर्वे के अनुसार जनवरी माह के अंत तक कोरोना के पीक पर पहुंचने के आसार हैं। इस दौरान कोविड मरीजों की संख्या 50 हजार तक पहुंच सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से कोविड नियमों का सही से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। हिमाचल में बढ़ते कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग लगाम लगाने की पुरी कोशिश कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की संख्या में बढ़ौतरी कर दी है। डॉ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले 48 घंटों में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है।