Advertisement Section
Header AD Image

26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद :जसविंदर

Spread the love
 •  यह निर्णय, चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति को सच्ची श्रद्धांजलि है 
• सिख समाज से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है,1984 दंगा पीड़ितों के लिए एसआईटी का गठन कर इंसाफ दिलायाा
 शिमला। देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है । वीर बाल दिवस कार्यक्रम के हिमाचल प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हेतु माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप जी ने विधायक सरदार परमजीत सिंह पम्मी को प्रदेश संयोजक तथा पार्षद शिमला नगर निगम सरदार जसविन्द्र सिंह को सह – संयोजक नियुक्त किया है ।भाजपा कार्यक्रम सह – संयोजक जसविन्द्र सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने का निर्णय अभिनंदनीय है। यह निर्णय, चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति को सच्ची श्रद्धांजलि है और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा देने वाला है ।उन्होंने कहा वर्षों से हर भारतवासी माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह के दिखाए सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलता आ रहा है। धर्म आधारित मूल्यों हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले 4 साहिबजादे युगों-युगों तक देशसेवा में कार्यरत हर राष्ट्रभक्त को अन्याय के विरुद्ध लड़ने की शक्ति प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा ‘माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जहरीली शराब पीने से मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
Next post हिमाचल में फरवरी से कोरोना संक्रमण में आएगी कमी
Close