जहरीली शराब मामला: संजय कुंडू ने सुंदरनगर में संभाला मोर्चा, जांच टीम से लिया फीडबैक

मंडी। मंडी जिला के सुंदरनगर में अवैध शराब पीने से 7 लोगों की मौत मामले में गुरुवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी सुंदरनगर पहुंच गए हैं। संजय कुंडू ने मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम से पूरा फीडबैक लिया। वहीं प्रदेश पुलिस द्वारा मामले में अनुभवी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में कार्य कर चुके आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी को भी जांच के लिए गठित एसआईटी का सदस्य बनाया गया है।एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अपराध स्थल का दौरा, संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री को जब्त और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। बता दें कि आज धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर ने भी मामले को लेकर जांच के आदेश दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस बात की भी जांच जारी है कि यह शराब कहां से खरीदी गई तथा इस शराब को कहा से लाया गया। उन्होंने बताया कि इस सारे मामले की जांच होगी। एक्साइज विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।