पर्यटकों को ना करें गुमराह-खतरों से करवाएं अवगत
मनाली। हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज बीच पर्यटन कारोबारियों के लिए एक अपील आई है,जिसमें उनसे पर्यटकों को गुमराह ना करने की बात कही है। साथ ही पर्यटन कारोबारियों से कहा गया है कि वह पर्यटकों को इस मौसम के बीच संभावित खतरों से भी अवगत करवाएं। यही नहीं पर्यटकों से भी कहा गया है कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को लेकर ना जाए, ट्रैकिंग रूटों पर जाने से भी परहेज करे। इस तरह का एडवाइजरी कुल्लू जिला में बारिश्- बर्फबारी और खराब चल रहे मौसम के चलते डीसी आशुतोष गर्ग ने जारी की है। उन्होंने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन.चार दिन तक मौसम के खराब बने रहने तथा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।