मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
हिमाचल/भारत ऊपरी हिमाचल में सब हो गया व्हाइट-व्हाइट, लोग भी हो जाएं अलर्ट news07liveJanuary 4, 2022 Spread the love शिमला। मंगलवार को हुई बर्फबारी इस साल की पहली बर्फबारी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के अलावा कुल्लू, शिमला, चंबा , सिरमौर व किन्नौर के ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। ताजा हिमपातरोहतांग दर्रा समेत मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, घेपन पीक, छोटा शिगरी, बड़ा शिगरी ग्लेशियर, सीवी रेंज की पहाड़ियों बारालाचा, तंगलंगला, कुंजम दर्रा में ताजा हिमपात हुआ है। मंगलवार सुबह से प्रदेश के उच्च पर्वतीय कई भागों में बर्फबारी हो रही है, वहीं राजधानी शिमला समेत आसपास के भागों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। पर्यटक स्थल कुफरी , नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है। उधर, जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के अलावा कुल्लू में भारी बर्फबारी से 25 से अधिक रूटों पर बसों की आवाजाही ठप हो गई है। कई स्थानों पर एचआरटीसी की बसें भी बर्फबारी के बीच फंस गई हैं। कुल्लू जिला में बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बर्फबारी से जलोड़ी जोत मार्ग भी बंद हो गया है। वहीं, अटल टनल रोहतांग व जलोड़ी दर्रा में सोमवार रात से ही बर्फबारी हो रही है। अटल टनल धुंधी के पास लगभग चार इंच बर्फ गिर गई है। भारी बर्फबारी को देखते हुए मनाली प्रशासन व पुलिस ने सोलंगनाला से आगे सैलानियों के वाहनों को ले जाने के लिए रोक लगा दी।