Advertisement Section
Header AD Image

सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस व पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध करवाना सीएम जयराम की ऐतिहासिक पहल : जय कुमार

Spread the love
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर का जताया आभार
  • कहा, इस अभिनव पहल को कार्यान्वित करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

करसोग। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य तथा करसोग भाजयुमो के पूर्व महामंत्री विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता जय कुमार चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेशवासियों की सहूलियत के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए राज्य परिवहन विभाग के व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और आपातकालीन बटन निगरानी केन्द्र का लोकार्पण किया।

इस व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और आपातकालीन बटन निगरानी केन्द्र को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 से जोड़ा गया है। इस प्रणाली में जब पैनिक बटन दबाया जाता है, तो सैटेलाइट के जरिए 112 पर एक सिग्नल प्राप्त होगा और संकट में फंसे व्यक्ति से सम्पर्क करने के साथ पुलिस को भी सूचित किया जाएगा।

 

भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार ने इस सुविधा का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित किए गए इस निगरानी केंद्र के माध्यम से वाहनों की चोरी और वाहन दुर्घटनाओं का पता लगाना आसान हो जाएगा। इस सुविधा से किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस उपकरण के माध्यम से वाहन के संबंध में त्वरित व सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार ने इस योजना को लागू करने के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस अभिनव पहल को कार्यान्वित कर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में एक हजार पदों के लिए रोजगार मेला 22 और 29 जुलाई शिमला और सिरमौर में कैंपस इंटरव्यू से होगी भर्ती
Next post मधुमेह रोग से पीड़ित हैं तो 24 को आएं संजौली, मुफ्त होगी जांच, दवाई भी मिलेगी निशुल्क
Close