मधुमेह रोग से पीड़ित हैं तो 24 को आएं संजौली, मुफ्त होगी जांच, दवाई भी मिलेगी निशुल्क
शिमला। वर्तमान समय में डायबिटीज बीमारी बेहद आम हो चुकी है लेकिन फिर भी इसे बेहद खतरनाक रोग माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं। हम खानपान और जीवनशैली सुधार कर इसे नियंत्रित कर सकते हैं। इस विषय में संजौली में फ्री डाईबिटीज चेकअप कैंप लगाया जा रहा है। यह कैंप 24 जुलाई रविवार को संजौली स्थित कायाकल्प सर्व कॉम्प्लेक्स में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। कैंप में HBA1C, फास्टिंग ब्लड शुगर, फ्री टेस्टिंग, बोन डेंसिटी टेस्ट, डाइट कंसलटेंट आदि के बारे में एमडी मेडिसिन विभाग डॉ. अर्जुन सलाह देंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में गरीब मरीजों को दवाई भी मुफ्त दी जाएगी। कैंप के संबंध में अधिक जानकारी एवं अपॉइटमेंट के लिए 8894268090 पर संपर्क कर सकते हैं।