Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल में एक हजार पदों के लिए रोजगार मेला 22 और 29 जुलाई शिमला और सिरमौर में कैंपस इंटरव्यू से होगी भर्ती

Spread the love

शिमला। हिमाचल में प्रदेश के सिरमौर जिला में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें एक हजार पदों पर भर्ती होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 जुलाई, 2022 को सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर में रोजगार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों के लिए 1000 रिक्तियां निकाली गई है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा, ग्रेजुएटए पोस्ट ग्रेजुएट (फ्रेशर और अनुभवी) व 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते होए अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर में 29 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा M/S क्वेस कॉरपोरेशन लिमिटिड सेक्टर-8सी चण्डीगढ़ के लिए जिला शिमला में सेल्स एग्जीक्यूटिव एंड कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 45 पद शिमला में निकाले गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 22 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (फ्रैशर व अनुभवी) और आयु वर्ग 20 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने एकल दिवसीय विद्युत उत्‍पादन में नया कीर्तिमान स्‍थापित किया
Next post सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस व पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध करवाना सीएम जयराम की ऐतिहासिक पहल : जय कुमार
Close