यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा प्रचार वाहनों को चारों संसदीय क्षेत्रों में दिखाएंगे हरी झंडी : राजीव बिंदल
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा प्रचार वाहनों को चारों संसदीय क्षेत्रों में दिखाएंगे हरी झंडी : राजीव बिंदल
शिमला, भाजपा के चुनाव प्रबंधन समीति के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि 17 सितंबर 2022 को भाजपा संसदीय क्षेत्र स्तर के सभी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी।
बिंदल ने कहा कि भाजपा नेता 17 सितंबर को सुबह 11 बजे सभी संसदीय क्षेत्रों से सभी प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज संसदीय शिमला में शिमला के ओक से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री गोविंद ठाकुर और महिला मोर्चा अध्यक्ष राशिमधर सूद संसदीय क्षेत्र मंडी के एसजेवीएनएल ग्राउंड दत्तनगर रामपुर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल और मंत्री राजिंदर गर्ग हमीरपुर संसदीय के गांधी चौक हमीरपुर से प्रचार वाहन को फ्लैग ऑफ करेंगे।
भाजपा के चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा, मंत्री राकेश पठानिया, सांसद कृष्ण कपूर और सांसद इंदु गोस्वामी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के नूरपुर से प्रचार वाहन को फ्लैग ऑफ करेंगे।
राजीव बिंदल ने कहा कि इस कार्यक्रम से हम भाजपा की जन कल्याण नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य होगा और चुनाव प्रचार के अभियान को गति मिलेगी।