Advertisement Section
Header AD Image

*एलजी ने पुंछ हादसे में मारे गए लोगों के नॉक को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की*

Spread the love

*एलजी ने पुंछ हादसे में मारे गए लोगों के नॉक को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की*

श्रीनगर, 13 सितंबर (आईएएनएस)| उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को पुंछ में एक मिनीबस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

जैसा कि पहले ही रिपोर्ट किया जा चुका है, बरारी बल्ला सवजियान के पास दुर्घटना में कम से कम नौ लोग, तीन महिलाएं और दो युवा लड़के मारे गए, जबकि कम से कम 27 अन्य घायल हो गए। मरने वालों की संख्या इस तथ्य को देखते हुए बढ़ सकती है कि कम से कम 11 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

“पुंछ के सावजियान में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, ”सिन्हा, जिन्होंने कल ही पुंछ में विकास परिदृश्य की समीक्षा की, ने एक ट्वीट में कहा। उन्होंने कहा, “घायल जल्द ही ठीक हो जाएं,” उन्होंने कहा, “रु। मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। पुलिस और नागरिक अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन दिनों के भीतर कर्मचारियों को मिलेगी ओल्ड पैंशनः अमित नंदा
Next post दिनदहाड़े हत्याएं,लूटपाट, मारपीट व महिलाओं के साथ बढ़ते जघन्य अपराधों से देव भूमि शर्मसार-प्रतिभा सिंह
Close