कैथू अनाडेल सड़क के जगह-जगह टूटने पर कड़ा संज्ञान लिया
शिमला नागरिक सभा की कैथू इकाई ने कैथू अनाडेल सड़क के जगह-जगह टूटने पर कड़ा संज्ञान लिया है व नगर निगम शिमला से जनता की सुरक्षा करने के लिए सड़क को तुरन्त दुरुस्त करने की मांग की है। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर इस संदर्भ में तुरन्त कार्रवाई न हुई तो नागरिक सभा आंदोलन करेगी।
नागरिक सभा नेता विजेंद्र मेहरा,कैथू इकाई संयोजक बालक राम व सह संयोजक रंजीव कुठियाला ने कहा कि कैथू अनाडेल सड़क पूरी तरह ज़र्ज़र हो चुकी है। इस सड़क में कई जगह दरारें आ चुकी हैं। भर्ती दफ्तर व चिटकारा पार्क पर दो जगह सड़क पूरी तरह गिर चुकी है। चिटकारा पार्क में सड़क में कई मीटरों तक निरन्तर दरारें आ चुकी हैं। इस सड़क का ज़्यादातर हिस्सा कभी भी गिर सकता है। जहां पर दरारें हैं वहां पर एक बहुत बड़ा पेड़ है व वहां पर कई मीटर तक निरन्तर दरार है। इस पेड़ के गिरने से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए इस पेड़ को या तो तुरन्त काटा जाए अथवा उसकी छंटाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह सड़क गिरने से कभी भी कैथू अनाडेल का पैदल मार्ग व वाहनों की आवाजाही बन्द हो सकती है जिस से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नागरिक सभा ने इस पूरे मसले पर नगर निगम शिमला की कार्यप्रणाली को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है क्योंकि लगभग एक महीने से यह यथास्थिति बरकरार है व इस संदर्भ में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम शिमला के प्रशासन को जनता के जानमाल के नुक्सान व सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने नगर निगम शिमला प्रशासन को चेताया है कि अगर उक्त सड़क को दुरुस्त न किया गया तो नागरिक सभा सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी।