वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन समरहिल स्थित हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समरहिल शाखा ने नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन समरहिल स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कैम्पस में किया। इसमें शाखा प्रबंधक अनुमेघा चौहान ने ग्राहकों को डीजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचना है अथवा बैंक की विभिन्न बचत एवं ऋण योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से बताया।
बैंक के अधिकारी धीरज वर्मा ने ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना के बारे जानकारी प्रदान की।