मीडिया दलों द्वारा सरकार की जनकल्याण योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला शिमला द्वारा आज जिला शिमला के विभिन्न विकास खंडों में लोक मीडिया दलों द्वारा सरकार की जनकल्याण योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है। जिसमे विकास खंड थिओग में जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच, विकासखंड रोहड़ू में हिम आधार लोक कला मंच, विकासखंड चौपाल में भगवती संस्कृतिक मंडल, विकासखंड बसंतपुर व टूटू में वंदना कला रंगमंच, विकासखंड निचार व रामपुर में त्रिमूर्ति रंगमंच, विकासखंड नारकंडा व कुपवी में स्वर साधना कला मंच, विकासखंड छौहारा में जयदेव कुलगन सामाजिक व सांस्कृतिक मंडल, विकासखंड टूटू एवं मशोबरा में पूजा कला मंच, विकासखंड जुब्बल कोटखाई में लोटस वेलफेयर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा नशा निवारण व सरकार की जनकल्याण नीतियों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए