महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन सुजानपुर
महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
सुजानपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुजानपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय स्तरीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य मांगों में कॉमर्स ब्लॉक की इमारत की मुरम्मत करवाई जाए।
साइंस ब्लॉक व कॉमर्स ब्लॉक में शौचालय की मुरम्मत व सुधार करवाया जाए। महाविद्यालय के पुस्तकालय में प्रोफेशनल कोर्सेज बीबीए बीसीए व अन्य कोर्स की किताबें उपलब्ध नहीं है इन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए। साइंस ब्लॉक के महिला शौचालय एवं कैंटीन के बीच दीवार लगवाई जाए। गर्ल्स कॉमन रूम में बैठने की व्यवस्था करवाई जाए। वहीं इकाई अध्यक्ष सौरभ धीमान ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा समय-समय पर विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की मांगों को लेकर सकारात्मक रूप से कार्य महाविद्यालय परिसर में किया है ।आज भी इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद ने सुजानपुर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जिसमें करीबन 70 से 80 कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं इकाई उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा की यदि जल्द ही विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा न किया गया तो विद्यार्थी परिषद और भी उग्र प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर प्रखर,सुशांत जमवाल,साहिल, रंकिता,ईशा,चिराग,मोहित,प्रिया,पीयूष, सलोनी, आंचल,आकांक्षा ,अरुण,परिवेश , अंकित व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।