फर्जी काॅल से रहे सावधान -अपना एटीएम पिन नंबर शेयर न करें-रविन्द्र ठाकुर
काजेवड़ा में लोगों को दी डिजिटल बैंकिग की जानकारी
फर्जी काॅल से रहे सावधान -अपना एटीएम पिन नंबर शेयर न करें-रविन्द्र ठाकुर
शिमला 03 सितंबर । लोगों को बैंकिग संबधी योजनाओं के बारे जानकारी देते के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जुन्गा द्वारा शनिवार को काजेवड़ा में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया ।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक रविन्द्र ठाकुर लोगों को डिजिटल बैंकिग बारे जानकारी दी गई । उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने एटीएम के सीक्रेट पिन को किसी भी अन्य लोगांे से शेयर न करे और फर्जी कॉल से सावधान रहे ताकि आपके खाते से कोई असमाजिक शरारती तत्व कोई लेनदेन न करे । उन्होने लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली की तेजी से बढ़ते प्रचलन में सुरक्षित लेनेदेन करने की प्रक्रिया बारे जानकारी दी ेगई ।
शिविर में लोगों को पीएमजेडीवाई, पीएमबीएसवाई,पीएमजेजेवाई और एपीवाई योजनाओं के बारे जानकारी दी । उन्होने लोगांे को डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के अलावा राज्य सहकारी बैंक की मोबाइल एप्प हिमपैसा के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि हिमपैसा -एप्प बहुत ही सुरक्षित एवं पैसे के लेनेदेन का सबसे तेज साधन है। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने खाते से किसी भी अन्य बैंक में पैसे भेजने चाहते हो तो हिम पैसा एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे । इसके अतिरिक्त उन्होने बैंकों में खाता खोलने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया ।