Advertisement Section
Header AD Image

शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love
शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित
शहरी विकास मंत्री ने दिए सभी परियोजनाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी मिशन से शिमला जैसे खूबसूरत शहर को और बेहतर व स्मार्ट बनाया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत 216 परियोजनाओं पर कुल 712.33 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। अब तक मिशन के तहत 383 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए हैं जिनमें केंद्र सरकार द्वारा 194 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 189 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। मिशन के तहत 349.43 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। कुल 48 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा 168 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
सुरेश भारद्वाज ने बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल सभी हितधारकों को मिशन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मिशन प्रदेश सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है तथा इससे शहर के लोगांे तथा यहां आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा शहरी विकास मंत्री को विभिन्न कार्योें के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक अजीत भारद्वाज तथा लोक निर्माण विभाग, पुलिस, रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम कॉरपोरेशन, हिमुडा, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड, हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा मिशन मंे शामिल अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ठियोग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आवेदन किया
Next post कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट ने विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार की रणनीति
Close