ठियोग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आवेदन किया
शिमला की ठियोग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आवेदन किया है. मंडी से आश्रय शर्मा ने द्रंग सीट से आवेदन कर सभी को चौंका दिया है. शिमला शहरी सीट के लिए पूर्व पार्षद और कांग्रेस के पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, पार्षद आनंद कौशल, प्रदेश सचिव संजीव कुठियाला, सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने आवेदन किया. शिमला ग्रामीण से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के राजनीतिक सलाहकार हरीकृष्ण हिमराल ने आवेदन किया. वहीं, मंडी के सरकाघाट से युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने भी टिकट मांगा और आवेदन किया है. पूर्व विस उपाध्यक्ष अमीचंद के बेटे पुरुषोत्तम कालिया ने हमीरपुर सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है. सराज से कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी, बल्ह से पूर्व मंत्री रहे पीरु राम चौधरी के पुत्र पूर्व जज महंत राम चौधरी ने आवेदन किया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि 500 से अधिक आवेदन कांग्रेस से चुनाव लड़ने वालों के आ सकते हैं.