शिमला ग्रामीण के बलदेयां में 26 अगस्त को 150 पौधे रोप कर इस वर्ष का 5 वां पौधरोपण कार्यक्रम मनाया
शिमला । आजादी के अमृत महोत्सव पर उमंग फाउंडेशन ने शिमला ग्रामीण के बलदेयां में 26 अगस्त को 150 पौधे रोप कर इस वर्ष का 5 वां पौधरोपण कार्यक्रम मनाया । इस पौधरोपण कार्यक्रम के संयोजक व उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया की उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला ग्रामीण के जंगलों में व सडक के किनारे अनेक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करके पौधे लगाती है तथा ग्रामीण लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक भी करती है ।
इस वर्ष उमंग फाउंडेशन ने अभी तक 800 पौधे देवदार के रोपे है और गत वर्ष भी उमंग फाउंडेशन ने 800 पौधे शिमला ग्रामीण की सड़कों के किनारे व जंगलों में लगाए थे ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी उदय वर्मा ने की व उन्होंने बताया की उमंग फाउंडेशन आगे आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार शिमला ग्रामीण के जंगलों में व सड़कों के किनारे पौधे लगाती रहेगी । इस पौधरोपण कार्यक्रम में पवन शर्मा, मनोज ठाकुर, मोहिल शर्मा, सुनील व मंजीत ठाकुर ने सहयोग किया ।