Advertisement Section
Header AD Image

HRTC बस सड़क किनारे बनीं रेलिंग के बीच फंसी

Spread the love

शिमला के चक्कर बैरियर पर शुक्रवार सुबह एक महिला सड़क किनारे HRTC बस और सड़क किनारे बनीं रेलिंग के बीच फंस गई। जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गनीमत रही की इस दौरान महिला की जान बाल-बाल बच गई।
बता दें कि शिमला में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के पीछे सड़कों का संकरा होना प्रमुख कारण है।शिमला में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा रही है। कई स्थानों पर एनएच, स्टेट हाईवे और जिले के प्रमुख मार्गों की स्थिति दयनीय है।इससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए शिमला में कई बार कवायद हुई, लेकिन विभिन्न कारणों से दर्जनों सड़कें अभी तक डबल लेन नहीं हो पाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडी के पडल मैदान में 28 अगस्त 2022 को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली शुभारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है।
Next post शिमला ग्रामीण के बलदेयां में 26 अगस्त को 150 पौधे रोप कर इस वर्ष का 5 वां पौधरोपण कार्यक्रम मनाया
Close