Advertisement Section
Header AD Image

दिल्ली का शराब मॉडल हिमाचल में नहीं चलेगा: पुनीत शर्मा

Spread the love

दिल्ली का शराब मॉडल हिमाचल में नहीं चलेगा: पुनीत शर्मा

भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पुनीत शर्मा ने कहा पिछले 8 साल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई नया स्कूल नहीं खोला लेकिन 850 नए ठेके खोल दिए। शिक्षा मॉडल की बात उन्हें करनी चाहिए जिन्होंने शिक्षा के लिए कुछ किया हो लेकिन दिल्ली में पिछले कई सालों में पहली बार हुआ है जब दिल्ली के किसी भी स्कूल का छात्र मेरिट में पहले 10 स्थानों में अपनी जगह नहीं बना पाया। क्या दिल्ली के स्कूलों के पास शराब के ठेके खोल कर छात्रों का भविष्य खराब करना ही केजरीवाल की शिक्षा नीति है जिसका ढिंढोरा वो पूरे देश में बजा रहे है। केजरीवाल की यह शराब नीति हिमाचल की जनता को स्वीकार नहीं है।

आम आदमी पार्टी जिस तरह जनता को भ्रमित करने के लिए हर दस दिन में हिमाचल में नई गारंटी योजना लेकर आ रही है उसका जनता से कोई सारोकर नहीं है।आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी दिल्ली की तरह हर गली में शराब के ठेके खुलवाना चाहती है। शराब माफिया से मिली हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करके ठेके वालों की कमाई में 11 गुना बढ़ोत्तरी करवाई। पहले दिल्ली में रीटेलर लाभ प्रति बोतल ₹33.35 होता था जो अब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ग़लत आबकारी नीति के कारण बढ़कर ₹363.27 हो गया है।दिल्ली सरकार को जहां पहले प्रति बोतल ₹329.89 की कमाई होती थी वो अब घटकर ₹8.32 रह गई है। सरकार की कमाई 39 गुना घटवाने वाली पार्टी जनता के भले की गारंटी कैसे पूरा करेगी क्या ये बता सकती है?प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब आम आदमी की जेब को लूटने का काम कर रही है।आम आदमी पार्टी की गारंटी है तो बस झूठ बोलने की गारंटी खालिस्तानियों का साथ देने की गारंटी अराजकता फैलाने की गारंटी प्रचार करने की गारंटी आरोप लगाकर भागने की गारंटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नर्सिंग कॉलेज में सरकार नहीं देगी किसी को रि-इंप्लॉयमेंटपदोन्नति से ही भरे जाएंगे रिक्त पद-जयराम
Next post राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सेवानिवृत्त आइजी इंटेलीजेंस रामेश्वर सिंह ठाकुर कोअध्यक्ष पद की शपथ
Close