Advertisement Section
Header AD Image

नर्सिंग कॉलेज में सरकार नहीं देगी किसी को रि-इंप्लॉयमेंटपदोन्नति से ही भरे जाएंगे रिक्त पद-जयराम

Spread the love

नर्सिंग कॉलेज में सरकार नहीं देगी किसी को रि-इंप्लॉयमेंटपदोन्नति से ही भरे जाएंगे रिक्त पद
मुख्यमंत्री ने दिलाया नर्सिंग एसोसिएशन को भरोसा

शिमला । प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज उनसे मिलने आए सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी की एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिमला मंडी नर्सिंग कॉलेज में रिटायर होने वाले किसी भी कर्मचारी को रीइंप्लॉयमेंट नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद रिक्त होने वाले पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज शिमला की टीचिंग एसोसिएशन ने आज उनके आवास ओक ओवर में मुलाकात की। सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी की टीचिंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नेरचौक नर्सिंग कॉलेज में पोस्ट बेसिक और पीजी क्लासेस आरंभ करने के लिए धन्यवाद किया व उन्हें टोपी मफलर पहना कर सम्मानित किया । इस दौरान एसएनजीएनसी एसोसिएशन की प्रधान डा० सुनीता वर्मा महासचिव सीमा बरागटा मुख्य सलाहकार डा० संतोष मांटा सह सलाहकार डा० किरण धर्मा उपप्रधान डा०संगीता शर्मा टीएनएआई की के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति वालिया सदस्य डा० प्रभा कश्यप प्रभात किरण, प्रेमा ,अंजना ,चंद्रकांता, आशा जोशी, पूजा सूद, उषा, नीलम , पार्वती ,रंजना ,शशिकिरण, लक्ष्मी सहित काकेज की अधिकांश फैकल्टी मौजूद थी। प्रतिनिधिमंडल ने नेरचौक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में टीचिंग फैकल्टी के पदों के सृजन के लिए मांग की ताकि पोस्ट बेसिक व पीजी कक्षाओं को इसी सत्र से चलाया जा सके वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नर्सिंग कॉलेज से रिटायर होने के बाद किसी भी फैकल्टी को री-एंप्लॉयमेंट नही देने की मांग की क्योंकि अधिकांश टीचर अब रिटायरमेंट के समीप है इसलिए उन्हें पदोन्नति दी जाए। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि नर्सिंग कॉलेज से रिटायर होने के बाद किसी को भी फिर से नर्सिंग कॉलेज में रीइंप्लॉयमेंट नहीं दी जाएगी । उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही नए रिक्त पदों पर भर्तिया की जाएगी यह भर्तियां सरकारी नियमों के अनुसार की जाएगी । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के लंबे समय से लंबित पड़े आर एण्ड पी रूल्स भी शीघ्र संशोधित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में जो भी अधिकारी व कर्मचारी अड़चन डालेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बार-बार आदेश करने के बाद भी नियमों में अभी तक संशोधन क्यों नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा पूर्व में सृजित किए गए वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर के पद जिसे अबे इसमें डाला गया था को तुरंत ही बहाल किया जाएगा और इस पद पर वाइस प्रिंसिपल की तैनाती की जाएगी । इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से नाराजगी जताई कि 5 साल से लगातार भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन करवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई जा रही है लेकिन स्कूल वाले जानबूझकर इसमें अड़चन डाल रहे हैं जबकि स्कूल व कॉलेज कैडर अलग-अलग है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सचिवालय स्थित स्वास्थ्य शाखा के कुछ अधिकारी वह कर्मचारी जानबूझकर फाइलों को घुमाने व अड़चन डालने का कार्य कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बीते दिनों सीनियरिटी लिस्ट में सातवें नंबर पर तैनात एक टीचर को जिसे पढ़ाने का भी अनुभव नहीं है नर्सिंग कॉलेज का कार्यकारी प्रधानाचार्य का कार्यभार दिया अब वह 31 अगस्त को रिटायर हो रही है और सरकार के पास उसने रीइंप्लॉयमेंट का आवेदन किया है जबकि उसे 1 साल में तीन बार गलत तरीके से सरकारी लाभ दिया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि रीइंप्लॉयमेंट नहीं दी जाएगी और सभी नियुक्तियां पदोन्नति के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने मंडी में नए कोर्स देने के बावजूद पदों के सृजन नहीं होने पर भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही नेर चौक स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में नए पदों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तिरुपति में आयोजित सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों और श्रम सचिवों के दो दिवसीय राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भाग लिया।
Next post दिल्ली का शराब मॉडल हिमाचल में नहीं चलेगा: पुनीत शर्मा
Close