लोकसभा मंडी का चुनाव मुद्दों पर होगा….. विक्रमादित्य सिंह
शिमला। लोकसभा क्षेत्र मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी की जनता का उनके परिवार को पहले भी आशीर्वाद मिला है। वह पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और निश्चित तौर पर जीतेंगे। कंगना पर हमलावर होते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में जो खान-पान की चर्चा चल रही है उसका संज्ञान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल से हिंदू संगठनों को लेना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने पुराने नाते को भी याद किया। मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान में दूसरी बार उन्हें शिमला ग्रामीण से विधायक के तौर पर चुना गया है और प्रदेश में वह मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने टिकट की मांग नहीं की थी लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह किसी भी हाल में इस चुनाव को ग्लैमराइज नहीं होने देंगे। चुनाव प्रदेश और स्थानीय मुद्दों पर होगा।