Advertisement Section
Header AD Image

विधानसभा में बल्ब ड्रग पार्क को लेकर हंगामा विपक्ष ने किया वर्कआउट

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बल्क ड्रग पार्क को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, जयराम बोले- जानबूझकर काम लटका रही सरकार शिमला।  विधानसभा में विपक्ष ने बीते बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। वहीं सदन के भीतर भी विपक्ष ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए प्रश्नकाल के दौरान बल्क ड्रग पार्क के निर्माण में हो रही देरी को लेकर हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सदन में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था जिसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन से वर्कआउट किया। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य को सरकार जानबूझकर लटकाने का काम कर रही है, जबकि पूर्व सरकार की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिली है। प्रोजेक्ट के निर्माण से प्रदेश की इकोनॉमिक स्थिति में बदलाव होगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार प्रोजेक्ट के काम को रोकने का प्रयास कर रही है जो सहनीय नहीं है। प्रश्न के जवाब में  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट में पारदर्शिता से काम हो रहा है और भारत सरकार की गाइडलाइन से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि प्रोजेक्ट को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है लेकिन प्रोजेक्ट के काम में समय लगेगा। प्रोजेक्ट को हिमाचल की शर्तों के अनुरूप आगे ले जाया जाएगा। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी कर बाहर चले गए, .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री सदन में बोल रहे झूठ, जयराम ठाकुर
Next post मुख्यमंत्री कहते हैं योजनाएं बंद नहीं लेकिन किसी को नहीं मिल रही ,जय राम ठाकुर
Close