मुख्यमंत्री सदन में बोल रहे झूठ, जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सदन में झूठ बोल रहे हैंः जयराम नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने बीते मंगलवार को सदन में झूठ बोला था जिसको लेकर आज बुधवार को सदन में कांग्रेस का मेनिफेस्टो रखा गया, जिसमें साफ़ लिखा गया था कि सरकार बनने पर कांग्रेस पहली ही कैबिनेट मीटिंग में एक लाख सरकारी नौकरी देगी और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जायेंगे लेकिन अब सीएम सदन में झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा कहीं नहीं बोला है। मेनिफेस्टो अलग है और दस गारंटी अलग है। कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल की और अब झूठ के सहारे सरकार चला रहे हैं लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है विपक्ष जनता की आवाज को बुलंद कर रहा है।