राजस्थान के जालोर में बच्चे की निशा से हत्या को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन
शिमला। आज डीसी ऑफिस के बाहर भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश व अन्य अनुसूचित जाति संगठनों के द्वारा राजस्थान के जालोर में बच्चे की निशा से हत्या को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया और हत्यारे को फांसी की सजा की मांग की गई रवि कुमार दलित ने कहा कि पूरे देश में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं हाल ही में 9 साल की बच्चे की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया रूढ़िवादी व्यवस्था के संचालकों द्वारा अपराधी को बचाने की हर भरसक कोशिश की जा रही है जिसे हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे रवि कुमार ने कहा कि भीम आर्मी संयोजक चंद्रशेखर रावण राजस्थान पहुंच गए हैं लेकिन वहां की पुलिस द्वारा उन्हें एयरपोर्ट पर ही डिटेल कर दिया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है हम लोग विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हम ने मांग की है कि जल्द से जल्द बच्चे के हत्यारों को फांसी पर चढ़ा दिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं पेश ना आए।
रवि कुमार दलित
अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश